सभी खबरें
"शिवराज" बने देश के पहले ऐसे "मुख्यमंत्री" जिन्होंने किया है कुछ ऐसा "काम"
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिनों तक अकेले सरकार चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। सीएम शिवराज ने इन 29 दिनों में वन मैन आर्मी’ की तरह पूरे प्रदेश को संभाला, और देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए जिसमे ऐसा काम किया हैं।
दरअसल, शिवराज ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम शिवराज का शपथ ग्रहण लॉक डाउन के दौरान हुआ। इस दौरान मंत्रीमडंल का गठन नहीं हो पाया।चूंकि विपक्ष लगातार सरकार पर इसको लेकर सवाल खड़े करता रहा, जिसके बाद आखिरकार मंगलवार को नैनो मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, जिसमें 5 मंत्रियों को जगह मिली हैं। 29वें दिन शिवराज के कैबिनेट का गठन हुआ।
बताते चले कि इस से पहले ये रिकॉर्ड कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा के पास था। जिन्होंने 26 वे दिन कैबिनेट का गठन किया था।