सभी खबरें

शिवपुरी:- आबकारी विभाग के कार्यवाही से अवैध मदिरा बेचने वालों में हड़कंप, इतनी अवैध शराब हुई जप्त

शिवपुरी:- आबकारी विभाग के कार्यवाही से अवैध मदिरा बेचने वालों में हड़कंप, इतनी अवैध शराब हुई जप्त  

शिवपुरी से ध्रुव शर्मा की रिपोर्ट:- शिवपुरी जिले में आबकारी के छापे से अवैध शराब का धंधा  करने वालों में हड़कंप मच गया. 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय की सूचना कल 03-1-2021 पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पिछोर में कंजरों के डेरे पर दबिश देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है . 2000 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं  इसके अलावा लगभग 100 ड्रामों में भरा 20000  kg गुड़ लहान  एवम सीमेंट की 10 बड़ी टंकियों में भरा 50000 kg गुड़ लहान और मदिरा बनाने की 5 भट्टियां और अन्य सामान मौके पर नष्ट किया गया ।

इन सामानों की कुल कीमत लगभग 40 लाख बताई गयी। कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज, सोनाली त्रिवेदी, नीरज त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी द्वारा  लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button