अहमदाबाद की आबादी है 70 लाख, लेकिन ट्रंप का दावा 1 करोड़ लोग करेंगे मेरा स्वागत! बीटल्स जैसा हो गया हूं पॉपुलर
अहमदाबाद – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। ट्रंप के स्वागत की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं, ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सियासत भी तेज़ हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर आए दिन नए नए दावे सामने आ रहे हैं। ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है की आखिर डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में कितने लोग स्वागत करेंगे?
खुद ट्रंप कभी 50 लाख तो कभी 70 लाख लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। अब तो ऐसी खबर आई है कि ट्रंप ने 1 करोड़ लोगों के आने का दावा किया हैं।
खास बात ये है कि अहमदाबाद शहर की पॉपुलेशन ही करीब 70 लाख है, ऐसे में अगर ट्रंप का स्वागत करने के लिए 1 करोड़ लोग कहां से आएंगें? ये सवाल इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
इसी बीच अमेरिका के कोलराडो में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि “मैंने सुना है कि भारत में 10 मिलियन (1 करोड़) लोग स्टेडियम तक स्वागत के लिए खड़े होंगे। ये संख्या करीब 6 से 10 मिलियन तक हो सकती हैं। इतनी भीड़ आएगी मानो जैसे अब मैं बीटल्स जैसा पॉपुलर हो गया हूं।