कांग्रेस का दुर्भाग्य, स्थापना दिवस पर "9-2-11" हुए राहुल, और वो भी विदेश में…

कांग्रेस का दुर्भाग्य, स्थापना दिवस पर 9 2 11 हुए राहुल, और वो भी विदेश में…
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- एक तरफ कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है तो वहीं राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं. शिवराज के चुटकी लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि क्या नानी के घर जाना ग़लत है.
शिवराज ने कहा कि ये एक राजनीतिक दल का दुर्भाग्य है कि जो उसके अध्यक्ष रहे हैं और जिन्हें लोग अध्यक्ष बनाने की बात करते हैं, वो कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गायब हो जाते हैं और गायब भी देश में नहीं होते, विदेशों में जाते हैं.
शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस स्थापना दिवस मन रही है तब राहुल गांधी 9 2 11 हों गये हैं .
कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!! — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020 “>http:// कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!! — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020
धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 सहित जितने भी विधेयक थे, उसके लिए हम कल कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। अध्यादेश लाकर हम इन्हें लागू करेंगे, धर्म स्वातंत्र्य विधेयक जिसे आप लव जिहाद कह रहे हैं, जो गलत इरादों से धर्मांतरण करते हैं, वो हम नहीं होने देंगे.