सभी खबरें
भोपाल: गैस राहत अस्पताल से अभी तक नहीं हटे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर, अस्पताल प्रबंधन ने भी नहीं लिया संज्ञान

भोपाल: गैस राहत अस्पताल से अभी तक नहीं हटे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर, अस्पताल प्रबंधन ने भी नहीं लिया संज्ञान
भोपाल/राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरे लगभग 10 माह से ऊपर हो गए. अपितु अभी तक भोपाल गैस राहत अस्पताल से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के कार्ययोजना वाले बैनर अस्पताल कैंपस से नहीं हट सके. और ना ही अभी तक अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बैनर हटाने हेतु कोई कार्रवाई की गई. इस मामले को लेकर प्रशासनिक अमले ने भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया और ना ही मप्र के मुख्यमंत्री व उनके पदाधिकारियों इस पर कोई गंभीरता दिखाई है. जिसके परिणामस्वरूप अभी भी अस्पताल कैम्पस में पूर्व मुख्यमंत्री के बैनर लगे हुए हैं.