Yes Bank: भारत के 10 सबसे महंगे घर में एक घर राणा कपूर ने भी ले रखा था,जानिए क्या कीमत है इस घर की
Yes Bank: भारत के 10 सबसे महंगे घर में एक घर राणा कपूर ने भी ले रखा था,जानिए क्या कीमत है इस घर की
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी और सुर्खियां बटोर चुके Yes bank के फाउंडर (founder) राणा कपूर की प्रापर्टी के राज अब धीरे-धीरे खुलना शुरु हो रहे है। और आपको ये जानकर बिल्कुल भी हैरानी नही होगी कि राणा कपूर अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते थे. राणा कपूर के पास लंदन में ही नहीं भारत में भी काफी संपत्ति है.
कपूर का भारत के 10 महंगे घरो में से एक घर
दरअसल, यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार ने मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर ऐंटीलिया के बगल में साल 2018 में घर खरीदा था. जिसकी कीमत साल 2018 में 128 करोड़ रुपये थी. उस समय इस बंगले ने मीडिया में काफी सुर्खियां हासिल की थी. ये बंगला बेहद आलीशान है. एक वेबसाइट की खबर कि माने तो ये भारत के 10 सबसे महंगे घरों में से एक है. ये बंगला मुबई के पॉश इलाके यानि कि टोनी एल्टामाउंट रोड पर है. वही इस बंगले में सिक्योरिटी का बेहद ध्यान रखा गया है. साथ ही यह सब सुविधाओं से लैस है. जहां यह बंगला स्थित है उस जगह सभी बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस घर को कपूर की पत्नी बिंदू और एक निजी कंपनी के नाम पर खरीदा गया है.