विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में हार के बावजूद मेरीकॉम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत की एमसी मेरीकॉम को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मिली करारी शिकस्त
काकिरोग्लू के खिलाफ मेरीकॉम को करना पड़ा हार का सामना
हाल ही में भारत की एमसी मेरीकॉम को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है | दरअसल, शनिवार के दिन 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में उन्हें तुर्की की बुसेनाज काकिरोग्लू के हाथों हार का सामना करना पड़ा है | इसी हार के साथ 6 बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम को इस बार कांस्य पदक से ही मिला है |
काकिरोग्लू द्वारा भारतीय खिलाड़ी को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है | वैसे बता दें कि महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मेरीकॉम का यह 8वां पदक है | उन्होंने क्वार्टर फाइनल के दौरान कोलंबिया की इंग्रीट वालेंसिया को 5-0 से हराकर पदक अपने नाम कर लिया था |
वैसे बात अगर पुरुष और महिला दोनों विश्व चैम्पियनशिप की, तो मेरीकॉम ने 8 सर्वाधिक पदक को अपने नाम कर लिया है | यानी महिला या पुरुषों दोनों वर्गों द्वारा सर्वाधिक विश्व चैम्पियनशिप पदक अब मेरीकॉम के नाम हो चुके हैं | उन्होंने पुरुष मुक्केबाज क्यूबा के फेलिक्स सेवॉन (1986-1999) को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम विश्व चैम्पियनशिप में 7 पदक शामिल थे |