प्रज्ञा ठाकुर को निष्कासित करने जा रहीं भाजपा, सांसद पद से भी हटाई जा सकती हैं
नई दिल्ली / भोपाल / विवेक पाण्डेय :- बीजेपी की अनुशासन समिति करने जा रही है, बड़ी कार्यवाही जिसके तहत प्रज्ञा ठाकुर को उनके गोडसे के बयान पर निष्कासित किया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिल रही है, कि साध्वी पर बीजेपी बड़ा एक्शन लेने के मूड में है जिसमें कि पहले उन्हें रक्षा मंत्रालय की समिति के सदस्य पद से हटा दिया गया।
- वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रज्ञा के बयान की निंदा भी की है।
- वहीँ इस मामलें पर राजनाथ सिंह का कहना है कि गोडसे की तारीफ कतई मंजूर नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि साध्वी ने कल लोकसभा में गोडसे को फिर से देश भक्त बोला था।
जिसको लेकर कि उनकी सभी तरफ काफी निंदा हुई है बीजेपी इस मामले पर शांत नजर आ रही थी,लेकिन अब आक्रामक होते हुए बीजेपी की अनुशासन समिति बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। जिसके तहत प्रज्ञा ठाकुर को किसी भी समय निष्कासित किया जा सकता है।
भाजपा से वर्तमान में वह भोपाल से सांसद हैं संसदीय दल की बैठक में आने पर उन पर रोक लगा दी गई है रक्षा मंत्रालय की समिति से हटा दिया गया है।