सभी खबरें

इंदौर : व्यवसायी शशी कनौजिया की कोरोना संक्रमण से मौत, न बेटा मुखाग्नि दे पाया न परिवारवाले कंधा

इंदौर 

इंदौर में कोना का कहर लगातार जारी है। इंदौर में मंगलवार देर रात एक करोड़पति व्यापारी की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। साथ ही उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर के महू में भी कोरोना के तीन और नए मरीज मिले हैं। इसके बाद इंदौर के महू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 77 हो गई है।

बड़े व्यवसायी थे कनौजिया 

होटल के व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसाई की शशि कनौजिया की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वे इंदौर की चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे। शशि कनौजिया के शरीर में संक्रमण इस हद तक फैल चुका था कि उनका शव किसी को सौंपा जाना मुमकिन नहीं था ना तो प्रशासन ने उस शव को घर ले जाने की इजाजत दी। शशि कनौजिया के साथ उनके परिवार के और भी सदस्य करना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें उनकी पत्नी छोटा भाई और उनका मजला भाई भी शामिल है। फरहा की मछली भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आया है लेकिन उन्हें अभी भी करंट टाइम में रखा गया है बता दें कनौजिया जी की मां भी करना पॉजिटिव पाई गई थी और महू के ही किसी अस्पताल में भर्ती हैं। 

परिवारवाले अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए 
कोरोना महामारी का यह दौर कितना त्रासदी भरा हुआ है बुधवार को इसकी एक तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब करोड़ों की संपत्ति का मालिक, एक भरा पूरा परिवार और इंदौर में फैला हुआ बहुत बड़ा कारोबार होने के बाद भी व्यवसायी शशि कनौजिया को चार कंधे नसीब नहीं हुए।कैसी विडंबना है यह करना मां मारी जिसके पास भरा पूरा परिवार हो जिसको पूरा जिला जानता हो। जिसकी पीढ़ियां अंग्रेजों के जमाने से कारोबार करती आई हो उसकी मौत इतनी भयावह स्तिथि में हुई हो कि उसकी चिता देने ना तो उसका बेटा पाया और ना परिवार वालों का चार कंधा नसीब शायद इसी ही नियति का खेल कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button