तो क्या कांग्रेस छोड़ देंगे हार्दिक पटेल? दिया ये बड़ा बयान
गुजरात : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह दिखाई देने लगी है। दरअसल, पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हाई कमान पर अपनी भड़ास निकाली है। हार्दिक पटेल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि ‘मैं पार्टी छोड़ दूं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में कांग्रेस विभाजित है और पार्टी दशकों से अंदरूनी कलह के कारण सत्ता हासिल नहीं कर पाई है। इस दौरान हार्दिक ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी कांग्रेस छोड़ने की कोई योजना नहीं है।
हार्दिक का आरोप है कि पार्टी उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर रही है। हार्दिक पटेल ने कहा, 'करीब तीन साल से मैं पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष हूं, मुझे कोई स्पष्ट जिम्मेदारी नहीं दी गई है। उन्होंने इस बात का भी दावा किया, 'न ही मुझे महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए बुलाया गया और न ही किसी फैसले की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया। बता दे कि हार्दिक पटेल पर्याप्त जिम्मेदारियों के साथ उन पर भरोसा न करने के लिए पार्टी के खिलाफ हो गए हैं।
गौरतलब है कि जब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे तो उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ में कहा था कि वो ईमानदार नेता हैं.. वह एक तानाशाह की तरह काम करने में यकीन नहीं रखते। तब राहुल ने भी उन पर भरोसा जताया था लेकिन 2022 आते-आते सब बदल गया है। अब पटेल ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली है।