कौन बोला सिंधिया से, आप हैं इस खंड के “महाराज”, हम उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार? पढ़े ख़बर
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – गुरुवार को ग्वालियर आए भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से चयनित शिक्षकों ने जय विलास पैलेस पहुँच कर मुलाकात की। दरअसल, चयनित होकर भी शिक्षक लंबे समय से बेरोज़गार बैठे हैं। शिक्षकों ने बताया कि पात्रता परीक्षा पास किये हुए उन्हें लंबा समय हो गया लेकिन सरकार नियुक्ति नहीं कर रही। जिसे उन्हें घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बता दे कि लंबे समय से बेरोज़गार बैठे शिक्षकों के हाथों में बैनर पोस्टर थे जिनपर मार्मिक नारे लिखे थे। “हम हैं परेशान, हम हैं बेरोजगार, आप हैं इस खंड के “महाराज”, दिलवाइये हमें रोजगार, ” शिक्षकों पर अत्याचार, कैसा है ये शिष्टाचार”, “महाराज” बीच की बनायें युक्ति, पड़ोसी प्रदेशों की तरह दें नियुक्ति।
इधर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन शिक्षकों की बात सुनकर इन्हें आश्वासन दिया है कि वो खुद इस मामलें में सीएम शिवराज से बात करेंगे। और जल्द से जल्द रोज़गार दिलवाएंगे।
वहीं, शिक्षकों ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए ये बात साफ कही है कि यदि इस बार भी आश्वासन झूठा साबित होता है और शीघ्र हमारी नियुक्ति के आदेश नहीं होते तो हम उपचुनावों का बहिष्कार करेंगे।