सभी खबरें
साथ निभाना साथिया-2 का टीज़र हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर छाईं गोपी बहू
साथ निभाना साथिया-2 का टीज़र हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर छाईं गोपी बहू
स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया-2 का टीज़र रिलीज हो गया है. इन दिनों साथ निभाना साथिया की देवोलीना (गोपी बहू ) सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
साथ निभाना साथिया की कुछ लाइन “रसोड़े में कौन था” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
टीजर की शुरुआत देवोलीना भट्टाचार्जी की एन्ट्री से होती है। देवोलिना कहती हैं, ‘शायद रसोड़े में गहना ने कुकर फिर से चढ़ा दिया होगा। ये गहना भी न कभी मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है तो कभी एकदम शॉक।’
अभी तक टीजर में गहना को नहीं दिखाया गया है. छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला इस सीरीज में लीड रोल में हैं.
यहां देखें साथ निभाना साथिया-2 का टीचर:-
https://twitter.com/Devoleena_23/status/1300460452225269761?s=19