WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने डोनाल्ड ट्रंप पर किया पलटवार, कहा कोरोना आग से……
WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने डोनाल्ड ट्रंप पर किया पलटवार, कहा कोरोना आग से……
बढ़ते कोरोना के कहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ संगठन यानि कि WHO को चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया था और WHO की फंडिंग कम करने की बात कही थी जिसको लेकर अब विश्व स्वास्थय संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने पलटवार किया है
क्या कहा टेडरोस ने
WHO ने गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब दिया है. जिसमें WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा, ''कोरोना वायरस के राजनीतिकरण से क्वारंटीन रहें. दलगत, विचारधारा और धार्मिक मतांतर से ऊपर उठें. कोरोना पर सियासत मत कीजिए, यह आग से खेलने जैसा है.'' आगे कहा, ''जहां दरार होता है, वहां वायरस घुस हमें हरा सकता है. किसी देश की व्यवस्था चाहे जितनी भी अच्छी हो लेकिन राष्ट्रीय एकता के बिना वह ख़तरे में होगा. राजनीतिक दलों के पास ख़ुद को सिद्ध करने के दूसरे बहुत से मुद्दे होंगे, कृपया इस वायरस को राजनीति का हथियार न बनाएं.''