"वॉट्सऐप" की नई पॉलिसी के ऐलान के बाद पिछले हफ्ते "सिग्नल" बना भारत में नंबर 1 मैसेजिंग ऐप,अब पीछे हटा WhatsApp, प्राइवेसी अपडेट प्लान को लेकर किया ये ऐलान
“वॉट्सऐप” की नई पॉलिसी के ऐलान के बाद पिछले हफ्ते “सिग्नल” बना भारत में नंबर 1 मैसेजिंग ऐप,अब पीछे हटा WhatsApp, प्राइवेसी अपडेट प्लान को लेकर किया ये ऐलान
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में आने के बाद व्हाट्सएप ने अपना एक कदम पीछे ले लिया है विवाद बढ़ने के बाद व्हाट्सएप मैसेजिंग एप में अपडेट प्लान फिलहाल टाल दिया है.
जिसे लेकर व्हाट्सएप ने कहा है कि पॉलिसी का समय आगे बढ़ने से यूजर्स को उसे समझने का टाइम मिल जाएगा. कंपनी धीरे-धीरे 15 मई तक पॉलिसी लागू कर सकती है..
व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी फेसबुक ने कहा कि आपके नए अपडेट को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी है जिसे हम समझाने का प्रयास कर रहे हैं विवादों के चलते फिलहाल नए अपडेट को रोक दिया गया है
कम्पनी ने ब्लॉग में कही ये बात
कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘हम उस तारीख को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें यूजर्स से पॉलिसी और शर्तें पढ़ने और उन्हें स्वीकार करने को कहा जाएगा। 8 फरवरी को किसी का अकाउंट डिलीट या सस्पेंड नहीं किया जाएगा। हम अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा पॉलिसी को लेकर स्पष्ट जानकारियां देंगे और लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करेंगे। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे लोगों से नई पॉलिसी पर उनकी राय लेगी। इसके लिए 15 मई तक का समय तय किया गया है।”
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होने वाली थी. जो भी इस प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता है उसका अकाउंट डिलीट हो जाता. पर फिलहाल whatsapp ने इसे टाल दिया है
यूजर्स को डाटा शेयर होने का खतरा:-
नई पॉलिसी आने के बाद ही मुझे अपना डाटा शेयर होने का खतरा सताने लगा है. जिसे लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर लंबी बहस हों रही है .कई यूजर्स ने कहा कि इस नई पॉलिसी की वजह से काफी लोगों को व्हाट्सएप छोड़ना पड़ सकता है
एक यूजर ने कहा कि अब व्हाट्सएप कॉल और मैसेज दो लोगों के बीच की बात नहीं रहेंगे.
इन जानकारियों को लेगा whatsapp :-
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी Device की आईडी,यूजर आईडी, फोन नंबर, ईमेल आईडी, सभी कॉन्टैक्ट, मोबाइल से होने वाले लेन-देन और फोन की लोकेशन जैसी अहम जानकारियां लेगी..
नई शर्तों में कहा गया है कि आपके मोबाइल से ली जाने वाली सारी जानकारियां फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ शेयर की जाएगी