मुरैना शराब कांड में पूर्व की तरह ही दिखावटी जाँच, दिखावटी कार्यवाही , शराब माफ़ियाओ को रोकने के लिये कोई ठोस निर्णय नहीं! आखिर क्यों?

मुरैना शराब कांड में पूर्व की तरह ही दिखावटी जाँच, दिखावटी कार्यवाही , शराब माफ़ियाओ को रोकने के लिये कोई ठोस निर्णय नहीं! आखिर क्यों?
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मुरैना शराब कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले पर विपक्ष बार-बार सरकार को यह बात कह कर गिर रही है कि उज्जैन में हुए पूर्व में मौत से भी यह शिवराज सरकार नहीं चेती अगर सही समय पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेहद शर्मनाक , मुरैना में ज़हरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागी सरकार, ज़हरीली शराब से अभी भी मौतें जारी, मौतों का आँकड़ा 24 तक पहुँचा।
उज्जैन में ज़हरीली शराब से हुई 16 लोगों की मौत के बाद यदि सरकार जाग जाती तो यह घटना और अन्य घटनाएँ रोकी जा सकती थी।
पूर्व की तरह ही दिखावटी जाँच , दिखावटी कार्यवाही , शराब माफ़ियाओ को रोकने के लिये कोई ठोस निर्णय नहीं ?
प्रदेश मे खनन माफिया के हौसले भी बुलंद , अनूपपुर में अधिकारियों पर हमला , महू में मंत्री की भूमिका सामने आने पर मंत्री पर कार्यवाही की बजाय अब मंत्री को बचाने और अधिकारियों को निपटाने का खेल शुरू ?
ग़रीबों को पोल्ट्री ग्रेड चावल के वितरण के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में अब ग़रीबों को पोल्ट्री ग्रेड गेहूं का वितरण का खेल , बेहद शर्मनाक..?
कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सरकार पहले की तरह ही इस बार भी दिखावटी कार्यवाही कर रही है. उज्जैन मामले को भी कुछ दिन बाद रफा-दफा कर दिया गया. और जिसका परिणाम है कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं….
एसआईटी ने जांच की है और जांच की यह रिपोर्ट 18 जनवरी को सरकार को सौंपी जाएगी, शिवराज सरकार ने उसी दिन दोपहर 3:00 बजे बैठक भी बुला ली है..