तुम क्या जानोंगे जनता की पीड़ा राहुल बाबा, तुमने तो जनता की पीठ में छुरा घोपने का काम किया है – शिवराज सिंह
शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज कहा, जनता के साथ किया विश्वास घात
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विश्वास घाती हैं। इस समय शिवराज सिंह बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंच कर पीड़ितों के साथ हैं। प्रदेश सरकार से उनका हक़ दिलवाने का काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह सीहोर जिले की तहसील इछावर के किसान प्रदर्शन में पंहुचे थे। इस प्रदर्शन के दौरान शिवराज ने कमलनाथ और राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सरकार पर कर्ज माफ़ी, बिजली कटौती , जैसे मुद्दों पर घेरते हुए जमकर प्रहार किया।
@BJP4India @BJP4MP का चाल चरित्र और चेहरा..
मंदसौर में आपदा ग्रस्त जनता को राहत देने के स्थान पर उनकी समस्याएं बढ़ाने पहुंचे @ChouhanShivraj रात भर ढोल मंजीरे बजाते रहे..दिन में झगड़ा लगाकर वहां से रवाना हो गए ॥#pcsharmainc pic.twitter.com/wH0a1jb16v— P C Sharma (@pcsharmainc) September 22, 2019
गौरतलब है की मध्यप्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया हैं। उन्हीं मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान प्रदर्शन में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं। शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा तुमने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन 10 महीने हो गए। अब तक किसानों का कर्जा माफ़ नहीं हुआ हैं।
शिवराज ने कहा कि तुम क्या जानोंगे जनता की पीड़ा राहुल बाबा तुमने तो जनता की पीठ में छुरा घोपने का काम किया हैं। उन्होंने आगे कहा विश्वासघाती राहुल गांधी अब तुमने जनता और किसानों को मार ही डाला।
इसके अलावा शिवराज ने सीएम कमलनाथ को भी चतवनी दे डाली, उन्होंने कहा कान खोलकर सुन लो, अगर कर्जा माफ नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने महज़ 10 महीनों के अंदर ही पुरे प्रदेश को बर्बाद कर के रख दिया हैं।