Kartik Aryan : शाहरुख़ खान से अपनी तुलना पर क्या बोल गए कार्तिक
Bhopal Desk, Gautam :- कार्तिक आर्यन की तुलना डायरेक्टर इम्तिआज़ अली ने शाहरुख़ खान से की है। बता दें की कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म “लव आजकल” का डायरेक्शन इम्तिआज़ अली ही कर रहे हैं। वही कार्तिक आर्यन ने एक प्रमोशन के दौरान कहा कि शाहरुख़ से उनकी कोई तुलना हो ही नहीं सकती वे किंग ऑफ़ रोमांस हैं। इम्तिआज़ अली की तारीफ़ को कार्तिक ने अपने लिए बड़े सम्मान की बात कही है।
बता दें की कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 2009 में आयी लव आजकल का सीक्वल है। उस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकाएं थी। वहीँ इस फील में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म में रोल देने के लिए कार्तिक ने इम्तियाज को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में वो रोमांस करने वाले दो किरदारों को निभा रहे हैं। गौरतलब है कि इम्तियाज अली ने 2009 में लव आजकल नाम से एक रोमांटिक फिल्म बनाई थी। उस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में कलाकारों के बीच लंदन में रहने के दौरान एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म में दोनों किरदार साथ वक्त को बिताना चाहते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं।