सभी खबरें

नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर "मोदी-शाह" से यह क्या कह गई साध्वी प्रज्ञा! 

भोपाल / खाईद जौहर – लोकसभा में सोमवार रात नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक पर सोमवार रात 12:04 बजे वोटिंग हुई। भारी हंगामे के बीच विधेयक के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े। बता दे कि इस बिल पर करीब 14 घंटे बहस हुई। और एक लंबी बहस के बाद ये बिल लोकसभा में पास हो गया। 

इस बिल के पास होने के बाद कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों ने इसे भेदभावपूर्ण बताया। जबकि बीजेपी समेत कई अन्य दलों ने इसका समर्थन किया। इस बिल के पास होने के बाद कई दिग्गज नेताओं की राय सामने आई। इसी कड़ी में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा की प्रितिक्रिया भी सामने आई। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी। 

 

नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास भारत पुनः अपनी संस्कृति की पुनर्स्थापना की ओर अग्रसर अतिथि देवो भाव्। बहुत-बहुत बधाई और आभार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और गृहमंत्री श्री अमित भाई जी को@bjp4mp @AmitShah @narendramodi @BJP4India @byadavbjp @LokendraParasar

— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 9, 2019

 

साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास भारत पुनः अपनी संस्कृति की पुनर्स्थापना की ओर अग्रसर अतिथि देवो भाव्। बहुत-बहुत बधाई और आभार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और गृहमंत्री श्री अमित भाई जी को। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button