सभी खबरें

शिक्षकों को अब दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग ,कोरोना ने बदला ट्रेड

जबलपुर में भी नए बदलाव ,शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने की तैयारी

जबलपुर से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : –  शिक्षा विभाग(Education Department) की नई तकनीक की जानकारी से अपडेट कराने के साथ-साथ अब शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए जिले के 4000 लेक्चरर्स को ट्रेंड करने की कोशिस में शिक्षा विभाग जुटा है। कोरोना(Corona) संकट के कारण फिजिकल(Fijical) ट्रेनिंग(Trainning) न देकर इसे अब वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।जिस में जिले में 9वीं से 12वीं तक पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों को इस ऑनलाइन(Online) सेवा कालीन प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। 4000 हजार शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए 31 रिसोर्स पर्सन, मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया गया है। ये अपने विषयों में विशेषज्ञ हैं तो  कई प्राचार्य भी शामिल हैं। 5 दिन तक यह ट्रेनिंग चलेगी। सितम्बर में इसे दोबारा चालू किया जाएगा, जो कि विषय वार कुछ घंटों के अनुसार आधारित होगी। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि इससे पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा। साथ के साथ में टीचर्स भी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाएंगे।

अब ऐसे ना करने में वेतन भी कटेगा : –

शिक्षा विभाग ने 9वीं से लेकर 12वीं के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल विषयों के शिक्षकों को ट्रेनिंग में शामिल किया है।अब हर शिक्षक को उनके मोबाइल(Mobile) पर लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। जो शामिल नहीं होगा उसका अब वेतन भी काटा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी सुनील गुप्ता(Sunil Gupta) ने बताया कि अपने विषय में कैसे अधिक पकड़ मजबूत की जाए, छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ वर्तमान समय में हुए बदलाव आदि को लेकर विषय वार शिक्षकों की ट्रेनिंग चालू की गई है। 4000 हजार शिक्षकों को हम ट्रेंड करने जा रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button