दीपिका की पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कहा- ‘मार दो मुझे’
दीपिका की पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कहा- ‘मार दो मुझे’
दीपिका इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है जो अपने स्टाइल और लुक को लेकर काफी लोगो की पसंद बनी रहती है साथ ही रणवीर सिंह भी अपने स्टाइल को लेकर चर्चे में रहते है लेकिन दीपिका ने अब कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिस पर रणवीर का कमेंट आया है कि ‘मार दो मुझे’।
क्या किया दीपिका ने पोस्ट
दीपिका की तस्वीर और उनके नए लुक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और दीपिका के इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने ढेर सारे प्यारे कमेंट किए. वहीं दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी अभिनेत्री के नए लुक पर मजेदार कमेंट किया. दीपिका ने रविवार को अपनी एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद उनके फैंस उस तस्वीर को काफी लाइक करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर की बात करें को इस तस्वीर में अभिनेत्री अपने नए हेयर स्टाइल के साथ नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “तड़ा!!” जिस पर रणवीर सिंह ने लिखा, “मार दो मुझे”.