सभी खबरें
गांधी सागर डैम के गेट न खुलते तो हो सकता था CHERNOBYL जैसा परमाणु हादसा- कराड़ा

- मंत्री ने शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान किया खुलासा
- नरोत्तम मिश्रा ने की जांच की मांग
कमलनाथ सरकार के मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने इस मानसून में हुई भारी बारिश से जुड़ा एक खुलासा किया है. कराड़ा का कहना है कि यदि गांधी सरकार डैम के गेट समय पर न खोले जाते तो चेर्नोबिल जैसा परमाणु हादसा हो सकता था. क्यूंकि बाँध के टूटने की स्थिति में पानी राजस्थान के रावत भाटा परमाणु संयत्र में पहुँच जाता.
जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के इस बयान के बाद अब प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें घेरा है. मिश्रा का कहना है कि यह प्राकृतिक आपदा नही वरन मानव निर्मित आपदा थी. जिसकी जांच होनी चाहिए.
बता दें कि हुकुम सिंह कराड़ा ने यह खुलासा अपने विधानसभा क्षेत्र शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान किया.