खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम कहने वाले ने किया भगवान श्रीराम का अपमान:- वीडी शर्मा
खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम कहने वाले ने किया भगवान श्रीराम का अपमान:- वीडी शर्मा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच war छिड़ा हुआ है. कांग्रेसमें इमरती देवी को जबसे आइटम कहां है तब से भाजपा के नेता लगातार उन्हें गिर रहे हैं इसके साथ ही उनके चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ अपने आपको ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहते हैं और एक महिला के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। नारी शक्ति के अपमान के साथ साथ यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भी अपमान है। इसके विरोध में आज ग्वालियर में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत पर बैठा।
कमलनाथ ने कहा नहीं मांगूंगा माफी:-
कैबिनेट मंत्री एवं दलित महिला इमरती देवी के संदर्भ में आपत्तिजनक बयान की चारों तरफ निंदा होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने बयान पर टिके हुए हैं। उन्होंने तय किया है कि ना तो वह अपना बयान वापस लेंगे और ना ही माफी मांगेंगे। उल्टा उन्होंने अपने बयान को जस्टिफाई करते हुए कहा कि “आइटम” शब्द अपमानजनक नहीं है। लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी आइटम नंबर लिखा जाता है। क्या यह असम्मानजनक है? कमलनाथ ने कहा कि क्या यह कोई मुद्दा है? क्या इससे जनता का जीवन जुड़ा है
क्या था पूरा मामला:-
मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र राजेश के लिए प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी(Imarti Devi) को आइटम कह डाला। कमलनाथ ने कहा, ''सुरेश राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। ये तो करेंगे, ये उसके जैसे नहीं हैं, क्या है उसका नाम. ( लोग चिल्लाते हैं- इमरती देवी), मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो पहले ही मुझे सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है…ये क्या आइटम है । इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री भी रहीं। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी थीं और सिंधिया के कांग्रेस से बागी होने पर वह भी बीजेपी में शामिल हो गईं।