सभी खबरें

वीडी शर्मा ने किरन राजपूत को न्याय दिलाने का किया वादा, आत्महत्या की कोशिश करने वाली पीड़िता को अब कोई खतरा नहीं, डीआईजी ने कहा मामले पर हो रही है उचित कार्रवाई

वीडी शर्मा ने किरन राजपूत को न्याय दिलाने का किया वादा, आत्महत्या की कोशिश करने वाली पीड़िता को अब कोई खतरा नहीं, डीआईजी ने कहा मामले पर हो रही है उचित कार्रवाई

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- कहते हैं कि जब मजबूरी की मार किसी गरीब पर पड़ती है तो उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो जाती है.अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए गोविंदपुरा की पीड़िता ने हरसंभव प्रयास किया पर जब गरीबी की मार पड़े और किसी का सहयोग ना मिले तो कोई मजबूर क्या करे.. 
भोपाल के गोविंदपुरा में रहने वाली एक बेटी का भी यही हाल है. पिता तरुण राजपूत की हत्या के बाद गरीब परिवार दर दर भटक रहा है पर न्याय मिलना तो दूर भोपाल पुलिस ने उन्हें सीएम ऑफिस के सामने भी नहीं खड़े होने दिया… 
हार कर आहत पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. 
मृतक की बेटी ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का ज़िम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराया. 
और वीडियो रिकॉर्डिंग के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की.
 डीआईजी इरशाद वाली ने कहा कि युवती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर के मुताबिक चोट सिर्फ बाहरी स्किन पर लगी थी जिसकी वजह से युवती खतरे से बाहर है. 
 बता दें कि वीडियो शेयर करने के 20 मिनट बाद ही पुलिस वीडियो लोकेशन के माध्यम से युवती के शाहपुरा स्थित आवास पर पहुंच गई थी युवती पुलिस वालों के साथ जाने से मना कर रही थी फिर बाद में वह महिला पुलिस के साथ अस्पताल गई बता दें कि पुलिस वाले के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी.. 
 डीआईजी ने कहा कि अफसरों के संज्ञान में बात लाकर उचित कार्रवाई की जा रही है.. इसलिए किसके आधार पर थाना गोविंदपुरा 12 लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज चुकी है. 

 पीड़िता किरण राजपूत ने वीडियो में कहा कि हम लोग बहुत गरीब हैं पिछले 6 माह से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पर कोई भी हमें न्याय दिलाने को तैयार नहीं है सीएम ऑफिस के बाहर जाकर खड़े हो रहे हैं पर पुलिस वाले वहां से हमें भगा दे रहे हैं.. 
 मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है जबकि यह सारी घटना मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहले से ही है. पीड़िता ने कहा कि अंधा और बहरा प्रशासन हमारे दर्द को नहीं समझ रहा है. 
 आज मैं आत्महत्या कर रही हूं जिसका जिम्मेदार यह अंधा और बहरा प्रशासन है… 
 और इतना कहकर युवती ने अपने हाथ की नसों को काटने का प्रयास किया. 

 बता दे कि घर के चबूतरे पर बैठने को लेकर 7 माह पहले विवाद हुआ था जिसके पास कुछ मनचलों ने तरुण राजपूत के घर में घुसकर उन पर बैट से प्रहार किया था. चोट लगने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी…

 संबंधित खबरें यहां पढ़ें :- 

https://thelokniti.com/news/news-kiran-rajput-try-to-attempt-suicide

https://thelokniti.com/news/kiran-rajput-wants-justice-requested-to-cm

https://thelokniti.com/news/follow-up-breaking-sadhvi-pragya-shares-her-contact-no-to-kiran-rajput

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button