सभी खबरें
Corona Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 6412 तो मरने वालों की संख्या 199 पहुंची
Corona Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 6412 तो मरने वालों की संख्या 199 पहुंची
दुनिया में वायरस के पैर और जड़ें लोगों को लगातार निगल रहे है जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाता चला जा रहा है। बता दें कि भारत में फिर से संक्रमण का आंकड़ा और मरने वाले की संख्या में इज़ाफा हो गया है। जी हां, अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5709 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है. 504 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक मरीज इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है.वही इस वायरस की वजह से भारत में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है.