सभी खबरें

पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को सौंपा इस्तीफा।

पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को सौंपा इस्तीफा।

पुडुचेरी:- पुडुचेरी में कांग्रेस नीत सरकार को सोमवार को विश्वास मत परीक्षण में हार मिली.विधानसभा का सत्र शुरू होने पर मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया. सदन में प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया था. विधानसभा अध्यक्ष वी. पी. शिवकोलुंधु ने कहा कि विश्वास मत परीक्षण में उनकी हार हुई. उधर, बाद में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

अब पुडुचेरी में कांग्रेस नीत वाली वी नारायणसामी की सरकार गिर गई है। इस दौरान नारायणसामी ने कहा कि हमने द्रमुक और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद हमने विभिन्न चुनावों का सामना किया। हमने सभी उपचुनाव जीते हैं। यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं।

बागी विधायकों को लेकर वी नारायणसामी ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार रहना चाहिए। इस्तीफा देने वाले विधायक लोगो का सामना नहीं कर पाएंगे क्योंकि लोग उन्हें अवसरवादी कहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन वाले विधायकों की संख्या घटकर 11 रह गई है। जबकि विपक्ष के पास 14 विधायक हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button