MP:- संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बोल, सेल्फी लेने के लगेंगे 100 रूपए
MP:- संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बोल, सेल्फी लेने के लगेंगे 100 रूपए
मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं इसी बीच उन्होंने फिर से विवादित बयान दिया है. प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में कार्यकर्ताओं को यह कहकर चौंका दिया कि अगर वह उनके साथ में सेल्फी लेना चाहते हैं तो उन्हें ₹100 का शुल्क अदा करना होगा.
मंत्री ने इसके पीछे तर्क भी दिया उन्होंने कहा कि सेल्फी के फेर में वक्त बहुत खराब होता है. कई बार ऐसा होता है कि हमें जिस कार्यक्रम में समय पर पहुंचना होता है हम वहां पर लेट हो जाते हैं. इसीलिए जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा वह ₹100 का शुल्क कोषाध्यक्ष के पास जमा करेगा.
मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें जमकर घेरना शुरू किया है.
पंचायत मंत्री के भी विवादित बयान:-
शिवराज सरकार के कई मंत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं इसी बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता की पैरवी करते हुए कहा कि मुस्लिम दो-तीन शादियां करके 10 बच्चे पैदा कर रहे हैं इसीलिए आबादी नियंत्रण कानून बनना चाहिए गुना में मीडिया से चर्चा करते हुए सिसोदिया ने एक सवाल पर यह बात कही थी.