हॉर्स ट्रेडिंग :- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अमित शाह से मांगी विधायकों के लिए सुरक्षा
भोपाल :- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा(Rameshwar Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है। शर्मा ने अमित शाह (Amit Shah)को पत्र लिखते हुए विधायकों के लिए सुरक्षा की मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री को पत्राचार द्वारा रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के 30 विधायकों के लिए सुरक्षा मांगी है। साथ ही साथ निर्दलीय पार्टी, बसपा(BSP) और सपा(SP) के विधायकों के लिए भी सुरक्षा मांगी है।
रामेश्वर शर्मा अक्सर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं, शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गरिमा का अपमान किया जा रहा है रातों-रात डीजी को बदल दिया गया इसका मतलब यह है कि डीजीपी ने सरकार के अपराधिक हिस्से में भागीदारी नहीं दिखाई। किसी विधायक को धमकी दी जा रही है। सरकार आपराधिक मामले में पूरी तरीके से लिप्त हो चुकी है इसीलिए विधायकों के सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखने की ज़रुरत है।
साथ ही साथ रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि मुझे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है पर फिर भी विधायकों को अतिरिक्त सुरक्षा की अत्यंत आवश्यकता है।