मंत्री जी अपने ही कार्यक्रम में उड़ा रहे कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

मध्यप्रदेश/झाबुआ :-एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है और अभी भी देश में हजारों की संख्या में कोरोना मरीज़ आ रहे है प्रतिदिन 500 से अधिक लोगो की मौत हो रही है कोरोना का केहर अभी थमा नहीं है यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से देश को बचने के लिए विब्भिन्न प्रयास कर रहे है और उनके ही पार्टी के नेता किस तरह से नियमों की धज्जियाँ उड़ने में लगे हुए है
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का है जहां शनिवार को भाजपा जिला कार्यकारणी वर्ग का आयोजन हुआ जिसमे भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भरी भीड़ उमड़ी न तो किसी ने मास्क लगाया था न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली बस फिर क्या था. प्रभारी मंत्री और राज्य शिक्षा मंत्री मप्र इंदरसिंह परमार कार्यक्रम शामिल होने आए अपने स्वागत सत्कार में इतने लीन होगए की नियमों का पालन करना ही भूल गए और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया इस दौरान प्रभारी मंत्री परमार के सामने ही कोविड गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ गई.
क्या यह कोरोना की गाइडलाइन, नियम कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है ? मंत्रियों और उनकी होने वाली सभाओं में कोई नियम नहीं, नेता मंत्रियों के कार्यक्रम करने से नहीं होता है कोरोना !