मोहित बेनीवाल संभालेंगे पश्चिम की कमान, यूपी बीजेपी ने जारी की 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष की सूची
.jpeg)
उत्तर प्रदेश/आयुषी जैन/पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश को लेकर काफी विचार विमर्श किया जा रहा था, बीजेपी में 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सनसनी तेज है पार्टी ने पिछले दिनों प्रदेश इकाई के बड़े पदों पर नए व्यक्तित्व को लाने की बात है आज पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बनाया गया है..
यूपी बीजेपी की नई कार्यकारिणी में शेर के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी को महामंत्री बनाए जाने के बाद इसके बाद से नए चेहरों को तवज्जो देने की बात की जा रही थी और आज मोहित बेनीवाल को क्षेत्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है..
गौरतलब है शामली के मोहित बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रह चुके हैं और अब प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बना दिया है..
बता दें, मोहित बेनीवाल के अलावा रजनीकांत माहेश्वरी को ब्रज क्षेत्र का, मानवेंद्र सिंह को कानपुर क्षेत्र का, शेषनारायण मिश्रा को अवध क्षेत्र का, महेश श्रीवास्तव को काशी क्षेत्र और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है।