केन्द्रीय मंत्री का बेतुका बयान, सड़क तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी है, लेकिन गांव वालों के लिए पानी नहीं
डिंडोरी/प्रियंक केशरवानीः- भाजपा सरकार के केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अजीब बयान दे दिया है। नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर उनसे मिलने पहुंचे थे, ग्रामीणों ने मंत्री जी को शिकायत बताई जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बना दी, लेकिन ठेकेदार ने पाइप लाइन फोड़ दी, इससे गांव वालों को पानी नहीं मिल रहा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को समनापुर विकासखंड के नान डिंडोरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन ठेकेदार ने पानी वाली पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण से उनके गांव में पंद्रह दिनों से पानी नही आ रहा है, ग्रामीणों की नीराजगी झेलने का बाद कुलस्ते ने अपना आपा खो दिया और सड़क की तुलना हेमा मालिसी के गाल से कर दी।