सभी खबरें

UNHRC प्रमुख मिशेल बाचेलेत जेरिया ने भारत में CAA पर हुए हिंसा को लेकर ज़ाहिर की चिंता

UNHRC प्रमुख मिशेल बाचेलेत जेरिया ने भारत में CAA पर हुए हिंसा को लेकर ज़ाहिर की चिंता

सीएए पर हो रही हिंसा अब देश के अंदर तक की बात नही रह गई है बल्कि ये बात अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद तक जा पहुंची है और वहां भी इस सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताई जा रही है बता दें कि UNHRC प्रमुख मिशेल बाचेलेत जेरिया ने भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर चिंता जताई है. जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में युनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कमिशन की उच्चायुक्त ने पूरी दुनिया में मानवाधिकार की स्थिति और इसके सुधार के संबंध में हुई प्रगति को लेकर जानकारी दी. इस दौरान भारत का भी ज़िक्र किया गया. इसमें भारत प्रशासित कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद के हालात और हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई मौतों को लेकर चिंता जताई गई. वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान पर फिर निशाना साधा है.

क्या कहा भारत ने पाकिस्तान के बारे में

भारत ने कहा कि पाकिस्तान को चरमपंथी संगठनों का समर्थन बंद कर अपने देश की जनता की भलाई के बारे में सोचना चाहिए, ख़ास कर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने में अपनी नाकामी को सुधारे। साथ ही मानवाधिकारों पर उपदेश देने से पहले पाकिस्तान ये याद रखे कि आतंकवाद मानवाधिकारों के हनन का सबसे बड़ा जरिया है. जम्मू-कश्मीर को लेकर उठ रहे सवालों पर भारतीय प्रतिनिधि ने कहा, ''जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. पाकिस्तान को इसका लालच छोड़ देना चाहिए.'' भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का इरादा भारत के सामाजिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने का है. सीमा पार से हो रहे चरमपंथ का सबसे बड़ा शिकार है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत का यह बयान मिशेल बाचेलेत जेरिया के बयान के बाद आया है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button