MP – बेरोजगार सेना प्रमुख का Cm कमलनाथ को पत्र कहा सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाना युवा विरोधी सोंच
बेरोजगार सेना प्रमुख का सीएम को पत्र कहा सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाना युवा विरोधी सोंच
सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की सोच युवा विरोधी
बेरोजगार सेना प्रमुख ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
बेरोजगारी सेना प्रमुख अक्षय हुंका ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है उन्होनें कहा कि यदि सरकारी विभागों में सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 63 वर्ष की गई तो यह युवाओं के साथ ठगी होगी। सरकार को तो सेवानिवृत्ति की उम्र को घटाना चाहिए।
अक्षय हुंका ने आगे कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि सरकारी महकमे में यह बात चल रही है कि मध्यप्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 62 वर्ष से बढाकर 63 वर्ष करना चाहती है। यह पूर्णतः युवा विरोधी सोच है।
इस बात को लेकर बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अक्षय हुँका ने आज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को पत्र लिखकर माँग की है कि ऐसी युवा विरोधी सोच को किसी भी हाल में लागू नहीं किया जाए और सेवानिवृति की आयु को बढ़ाने की बजाये कम (58 वर्ष) किया जाए।