सभी खबरें

भारत सरकार के साईकल फ़ॉर चेंज अभियान के अंतर्गत, स्मार्ट सिटी द्वारा साईकल रैली का किया आयोजन

भारत सरकार के साईकल फ़ॉर चेंज अभियान के अंतर्गत, स्मार्ट सिटी द्वारा साईकल रैली का किया आयोजन

साईकल चालकों की पांच टीमों ने किया हैरिटेज स्थलों का भ्रमण

जबलपुर : – भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका के तहत आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालिक निदेशक और निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर  पर्यटन स्थलों के प्रोत्साहन एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने आज रविवार 27 सितंबर 2020 को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर भारत सरकार के अभियान साइकल फ़ॉर चेंज के तहत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर साइकल द्वारा भ्रमण किया गया एवं पर्यटन स्थलों की विशेषता को जाना गया। टूरिज्म डे पर इस खास कार्यक्रम में 5  ग्रुप अलग-अलग रूट पर रैली के रूप में पर्यटन स्थलों पर पहुंचे, जिनके द्वारा स्वच्छता, संक्रमण की रोकथाम के संदेश दिया गया। साईकल रैली की शुरुआत स्मार्ट सिटी के ऑफिस मानस भवन से सुबह 6:30 बजे स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जबकि डुमना नेचर पार्क से निकली टीम को रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक  रोहित सिंह कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम ने प्रमुख स्थलों जैसे कमानिया गेट, घंटाघर, गोकुलदास धर्मशाला, विक्टोरिया हॉस्पिटल, नगर निगम बिल्डिंग, मदन महल किला, पिसनहारी मढ़िया, संग्राम सागर, भेड़ाघाट, चौसठ योगिनी मंदिर, ग्वारीघाट, भटौली, आदि स्थलों में पहुचकर साईकल एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार करते हुए स्वच्छता, कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार की साईकल फ़ॉर चेंज अभियान के अंर्तगत शहर में साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के साईकल चालकों ने सम्मिलित होकर अभियान को सफल बनाया। 
स्मार्ट सिटी के सीईओ  आशीष कुमार पाठक ने बताया कि सभी 5 साईकल समूहों के प्रतिभागियों में से उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। शहर के नामी डॉक्टर्स  का ग्रुप भी डुमना पार्क की तरफ साइकिलिंग कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बना, जिसमे , डॉ अखिलेश गुमास्ता, डॉ अनुराग साहनी मेडिकल के कोविड वार्ड के इंचार्ज, डॉ आशुतोष अग्निहोत्री, डॉ ददरिया डॉ सुशील पटेल, डॉ सुभाष अलक इत्यादि ने सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ग्रुप राइट स्टेडियम में एकत्रित हुए जहां पर स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा पर्यटन क्षेत्रों को साफ, स्वच्छ रखने व  सायकल के प्रचार प्रसार कर उपयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। साईकल फ़ॉर चेंज अभियान के तहत साइकिल के उपयोग को जनसाधारण तक पहुंचाने एवं अपने अनुभव के साथ साइकल अभियान का प्रचार करने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा दो सिटी सिटी एम्बेसडर  cycle4change अभियान के प्रचार हेतु चुने गए जिनमे  अंकित सेन एवं  अंजू डोंगरे चुने गए जिन्हें सीईओ  पाठक द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । माउंटेन मेंन के नाम से जाने जाने वाले  अंकित सेन एवं अंजू ने स्पोर्ट एवं साइकिलिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल कर जबलपुर का नाम रोशन किया है। अंकित ने हिमालय ट्रैकिंग कैम्प मनाली में गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं अंजू डोंगरे नेशनल प्लेयर हैंडबॉल रही है। इस कार्यक्रम में सीईओ  आशीष पाठक, नगर निगम के सहायक आयुक्त  संभव अयाची,जे सी टी एस एल की सीईओ  सचिन विश्वकर्मा वित्तीय अधिकारी अनुज अग्रवाल, ई गवर्नेंस मैनेजर  अभिषेक दुबे,  प्रशासनिक अधिकारी  रवि राव,  शैलजा सुल्लेरे आदि  उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button