लोक सेवा के अफसरों पर SC/ST के तहत दर्ज हो मुकदमा : उमंग सिंघार
भोपाल: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भील जाती पर पूछा गया सवाल पर विवाद बढ़ता जा रहा है | इस विवाद में अब नया नाम प्रदेश वन मंत्री उमंग सिंघार का जुड़ गया है | उन्होंने प्रश्न पत्र बनाने वाले अफसरों पर SC/ST के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है | उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा की लोक सेवा द्वारा भील समुदाय को अपराधी बताना गलत है | जिस समुदाय से टंटया भील जैसे वीर आते हैं, उस समुदाय के लिए इस तरह की टिपण्णी बेहद आपत्तिजनक है |
इस तरीके के प्रश्न को परीक्षा में समावेश करने वाले अफसरों पर SC/ST के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए | मालूम हो की लोक सेवा आयोग द्वारे पूछे गए एक सवाल में भील समुदाय को शराब में डूबी हुई जनजाति भी बताया है | उमंग सिंघार ने आगे कहा की ” मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय ,भील जनजाति व सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है ,आदर किया है।मैंने इस वर्ग के उत्थान व हित के लिए जीवन पर्यन्त कई कार्य किये हैं।मेरी सरकार भी इस वर्ग के उत्थान व भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है व करती रहेग
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 13, 2020
MPPSC की परीक्षा में भील समुदाय को अपराधी बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।जिस समुदाय में टंटया भील जैसे वीर आते हैं,उस समुदाय के लिए इस तरह की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। इस तरह के सवालों को समावेश कर पेपर सेट करने वाले अफसरों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होनी चाहिए। @INCMP
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 13, 2020
.