सभी खबरें

शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

शहडोल / गरिमा श्रीवास्तव :-  प्रदेश में मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।   12 घंटे के भीतर 6 बच्चों की मौत हो गई है। जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बीते कुछ घंटों के भीतर मासूमों की जान चली गई। लिहाज़ा गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मौत का सिलसिला क्यों नहीं थम हो रहा ?
जिन मासूमों ने अभी ढंग से अपनी पूरी आंखें भी नहीं खोली थी, उनकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इस मौत पर संवेदना जताते हुए जाँच के आदेश दिए हैं। सरकार ने कलेक्टर और सीएचएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि जन्म के बाद नवजात को झटके आ रहे हैं जिसकी वजह से उनकी मौत हो रही है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे अस्पताल में काफी सीरियस हालत में आए थे जिनक बचाने के लिए अस्पताल के स्टाफ ने काफी कोशिश की पर बच्चों को बचा नहीं सके।

बच्चों के मौत के बाद परिजनों ने पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा दिया है। जिसकी सूचना सीएम को मिली।  कमलनाथ ने तुरंत स्वास्थ्य मंत्री को फ़ोन करके मामले की सम्पूर्ण जाँच करने का आदेश दिया है।

सतना के बाद शहडोल में मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

जनसम्पर्क मंत्री ने ट्वीट  के माध्यम से संवेदना जताई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button