सभी खबरें
SSR Case : उमा भारती ने लिया रिया चक्रवर्ती का पक्ष, कही यह बात…
भोपाल/आयुषी जैन/सुशांत सिंह राजपूत के मौत का किस्सा उलझने का नाम नहीं ले रहा है, सीबीआई अपनी जांच में लगी हुई है वही लोगों की प्रतिक्रियाएं केस को लेकर सामने आती जा रही हैं..
हाल ही में मध्यप्रदेश की भाजपा नेता उमा भारती ने रिया चक्रवर्ती का पक्ष लेते हुए कहा है, CBI जाँच के पहले रिया को दोषी ठहराना ज़्यादती है, ये मीडिया ट्रायल है..
बता दे मुंबई में सीबीआई केस की छानबीन करने में जुटी हुई है और केस के छिपे हुए पहलुओं को आए दिन खोल रही है.