सभी खबरें
इंदौर के बाद भोपाल कोरोना टेस्टिंग में आगे, हुई इतनी जांचें….
भोपाल/आयुषी जैन/ दुनिया में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, एक तरफ कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार तो दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामले से हर व्यक्ति परेशान हैं..
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना टेस्ट की संख्या 11.8 लाख तक आ गई है.. बीते रविवार को 22.8 हजार लोगों के सैंपल की जांच ली गई आपको बता दें, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले जहां 11 हजार 161 मामले है वहां सबसे ज्यादा टेस्ट लिए गए जिनकी संख्या 1.9 लाख है,
इंदौर के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां संक्रमितों का आंकड़ा 9 हज़ार 284 है वहां 1.7 लाख लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं..