सभी खबरें
सारी अटकलों को लगा विराम, उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री
- आज शाम बैठक में लिया गया फैसला
- विधानसभा का अध्यक्ष एनसीपी का होगा
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस ऐलान के बाद सभी अटकलों को विराम लग गया है.
गौरतलब है कि आज शाम एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस की बैठक हुई थी. जिसमें तीनो दलों ने सरकार के समीकरण को स्पष्ट किया. बैठक में 5 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाने का भी फैसला लिया गया. जो कांग्रेस और एनसीपी के होंगे. तो वहीं विधानसभा का अध्यक्ष एनसीपी का होगा.