सभी खबरें

ढाई सौ उठाने के फेर में ढाई लाख गवाये, भारतीय स्टेट बैंक सामने चोरी की वारदात

सिहोराः- भारतीय स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर बाहर निकला एक शिक्षक एक चोरी का शिकार बन गया ढाई सौ रुपए उठाने के फेर में चोर शिक्षक का ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया सिहोरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया घटना 3:30 बजे की है ग्राम गांधीगंज निवासी ग्राम मोहसाम मैं प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजकुमार यादव 55 ने सोमवार को बैंक से ढाई लाख रुपए निकाली पैसे काले रंग के बैग में रख कर बाहर आया और बैंक के सामने पार्किंग में खड़ी अपनी मोटर साइकिल के हैंडल में बैग टांग कर घर जाने गाड़ी स्टार्ट की उसी समय 3035 उम्र का अनजान व्यक्ति उनके सामने आया और बताया बाबू जी आपकी गाड़ी के पीछे आपके रुपए गिर गए हैं संबंधित ने अपनी गाड़ी बंद कर गाड़ी के पीछे जाकर 50 50 रुपए के 5 नोट उठाने लगा उसी दौरान अनजान व्यक्ति गाड़ी में टांगे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गया मासाब ने नोट उठाकर गाड़ी के आगे टंगे बैग गायब देखा तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई हड़बड़ाहट में उन्होंने पार्किंग के आसपास नोट गिरे की जानकारी देने वाले अनजान व्यक्ति को देखा लेकिन वहां नहीं देखा थक हार कर पीड़ित ने सिहोरा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी हरकत में आई सिहोरा पुलिस ने पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर बैग लेकर भागने वाले को पकड़ने पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पुलिस पार्टी भेजी लेकिन सफलता नहीं मिली सिहोरा पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 379 के अंतर्गत मामला कायम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button