सभी खबरें

सीधी : मिले 21 कोरोना संदिग्ध सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

सीधी 

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में सीधी जिले के लिए खुश खबरी यह है कि अभी तक यहां एक भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है। जबकि सीधी (Sidhi) जिले के पड़ोसी रीवा (Rewa) और शहडोल (Shahdol) जिले में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा चुके हैं। प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार सीधी जिले से अब तक कुल 136 संदिग्ध व्यक्त्यिों के सेंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 113 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि 3 व्यक्तियों के सेंपल रिजेक्ट किए जा चुके हैं। 28 को सीधी जिले से 21 संदिग्ध व्यक्तियों के सेंपल जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है। 

बताते चलें कि सीधी जिले में अब तक क्यूआरटी एवं मेडिकल टीम द्वारा कुल 26 हजार 654 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, ये वो लोग हैं जो जिले व प्रदेश के बाहर थे और लॉक डाउन के दौरान जिले में प्रवेश किए थे, इसके साथ ही इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जिनमें कोरोना वायरस संबंधी किसी भी प्रकार के लक्षण होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रीनिंग किए गए उक्त व्यक्तियों में से 8259 जिले से बाहर से आए श्रमिक व 699 कफ व खांसी से पीडि़त मरीज शामिल हैं। 

फैक्ट फाइल-
अब तक कुल स्क्रीनिंग व्यक्तियों की संख्या-25,654
कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों के भेजे गए सेंपल-137
प्राप्त सेंपल रिपोर्ट- 113
रिजेक्ट किए गए सेंपल- 03
कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव सेंपल रिपोर्ट- 00
कोरोना संक्रमण से निगेटिव सेंपल रिपोर्ट- 113
भेजे गए सेंपल की अप्राप्त रिपोर्ट- 21

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button