Morena Corona Update : मुरैना में मिले एक साथ 12 पॉजिटिव मरीज ,मरीज़ के दादी के तेरहवी में शामिल हुए थे 1200 लोग
Morena News ,Gautam Kumar
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं कुछ अत्यंत बुद्धिजीवी लोग अब भी इसके खतरे को नहीं समझ रहे हैं। ताजा मामला मुरैना (Morena) का है।यहाँ एक साथ 2 दर्ज़न लोग संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों की माने तो यहां एक शख्स अपनी दादी के अत्येन्ष्टि में शामिल होने दुबई से आया था। इसकी दादी के ब्रम्हभोज में 1200 से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। लॉक डाउन के बीच इतने बड़ा मजमा लगने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, बीते 17 मार्च को दुबई में वेटर का काम करने वाला युवक अपनी दादी के श्राद्ध में शामिल होने मुरैना आया था. 20 मार्च को हुए तेरहवीं में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
पत्नी की तबियत खराब हुई तब खुला मामला
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं मुरैना जिला प्रशासन इससे बेखबर रहा। यही वजह रही कि एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।बताया गया कि सतर्कता के तमाम दावों के बावजूद मुरैना जिला प्रशासन ने दुबई से आने वाले युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच नहीं की थी।इसके बाद युवक और उसके परिजनों ने श्राद्ध के बहाने हजार से ज्यादा लोगों को न्योता दिया, प्रशासन को इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई।
आखिरकार जब युवक की पत्नी की तबीयत खराब हुई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब उसके दुबई से आने का खुलासा हुई। युवक के दुबई से आने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पति-पत्नी की जांच कराई गई, जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
प्रशासन को आशंका है कि पूरे वार्ड में कहीं कोरोना न फैल गया हो इसलिए 1300 लोगों की जांच की जा रही है।