भोपाल-देवास रोड पर बढ़ा टोल टैक्स, 1 अप्रैल से इतने रुपए और अधिक देने होंगे
भोपाल-देवास रोड पर बढ़ा टोल टैक्स, 1 अप्रैल से इतने रुपए और अधिक देने होंगे
भोपाल:– कोरोना काल में लगातार महंगाई चरम पर पहुंच रही है इसी बीच सरकार ने जनता की कमर तोड़ने के लिए एक और फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने भोपाल देवास रोड के टोल टैक्स में वृद्धि की है. यह 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बता दें कि भोपाल से देवास के बीच पहले और दूसरे टोल प्लाजा पर दो ₹2 और तीसरे पर चार रुपए अधिक देना पड़ेगा.
तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत m.i.g. मकानों पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी जाएगी MIG 1 के मकानों पर लोन के ब्याज में 4% और MIG-2 के मकानों पर अब तक 3% छूट मिल रही थी.
एक तरफ जहां पुराना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई भी लगातार बढ़ाई जा रही है. सरकार ने अब टोल टैक्स की बढ़ा दिया है.