देशभर में आज वामदल करेंगे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन
देशभर में आज वामदल करेंगे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन
नागरिकता कानून के खिलाफ वाम दलों ने आज पूरे देश में प्रदर्शन करने का एलान किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- मुक्ति, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सरकार के फैसलों के विरोध में अपनी सभी प्रादेशिक और जिला इकाइयों से आज प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है. वाम दलों का आरोप है कि इस कानून से भारत की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक बुनियाद खत्म हो जाएगी. वाम दलों की और से नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
आज का दिन चुनने का कारण
वामदलों के मुताबिक पार्टी ने मिलकर आज का दिन इसलिए चुना क्योंकि 19 दिसंबर को 1927 में तीन स्वतंत्रता सेनानियों- राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को अंग्रेजी शआसन काल में फांसी दी गई थी.