आज हुई लॉक डाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए केंद्र सरकार ने क्या कहा
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- सुप्रीम कोर्ट में आज लॉक डाउन पर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सेवाओं के बारे में पूछा गया..
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार से सवाल किया गया था कि सरकार बताएं वहां लोगों के लिए क्या कर रही है. लोगों के बीच डर और दहशत कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज कोर्ट में लाखों लोगों के पलायन करने वाले लाखों प्रवासी मजदूरों को राहत दिए जाने की याचिका पर सुनवाई की. केंद्र सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि हमने 22 लाख 88 हजार लोगों के खाने-पीने का प्रबंध किया है.
वही चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस पर विशेषज्ञों की समिति का गठन किया जाए.
साथ ही साथ यह भी कहा कि केंद्र सरकार यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें कि लोगों के बीच दहशत का माहौल ना पैदा हो इसके लिए काउंसलर की भी व्यवस्था की जाए और काउंसलर जगह-जगह जाकर लोगों के बीच काउंसलिंग करें. काउंसलिंग की सबसे ज्यादा जरूरत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को है क्योंकि उन्हें इस वायरस के खतरे के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई है.