Bird Flu : पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल का बड़ा बयान, स्पष्ट कही ये बात, दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में अभी कोरोना का कहर ख़त्म नहीं हुआ था की इसी बीच यहां बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी हैं। बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद यहां हड़कंप मच गया हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 10 जिलों में 23 दिसम्बर से अब तक कौवों की मौत का आंकड़ा लगभग 400 पहुंच गया हैं। ‘‘मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के अनुसार मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस एच5एन8 अभी तक नहीं पाया गया हैं। चिकन तथा अण्डों आदि को अच्छी तरह पकाकर उपयोग किया जा सकता हैं। इनसे मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं हैं।
इसी बीच प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि कौओं में पाया जाने वाला वायरस H5N8 है, जबकि मुर्गियों में सामान्यत: वायरस H5N1 होता हैं। भोपाल में राज्य-स्तरीय और सभी जिलों में जिला-स्तरीय कंट्रोल-रूम की स्थापना कर दी गई हैं। कुक्कुट-पालकों, व्यवसाइयों और लोगों को बर्ड फ्लू के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा हैं। सभी जिलों को भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्यवाही, सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
वहीं, मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू और लगातार पक्षियों की मौत के बाद मुर्गी पालन और मांस के सेवन को लेकर सवाल उठने लगे हैं, लोगों ने चिकन से दूरी बना ली हैं| जिसको लेकर मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि प्रदेश के पोल्ट्री फार्मों और बैकयार्ड कुक्कुट में किसी प्रकार से मुर्गियों में अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना नहीं मिली हैं। इसलिये माँस की दुकानों पर बिक्री संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया हैं। ये दुकानें पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता के साथ यथावत खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं कि कुक्कुट-पालकों और व्यावसाइयों के साथ बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव, पोल्ट्री फार्मों में साफ-सफाई और जन-सामान्य को कुक्कुट उत्पादों को अच्छी तरह से पकाकर उपयोग में लाने की जानकारी दें।