सभी खबरें

 श्री 420, मेरा नाम जोकर जैसी प्रसिद्ध फिल्म करने वाले शोमेन की आज 90 जयंती

 

नई दिल्ली : बॉलीवुड के शो मैन राजकपूर (Raj Kapoor) का आज 90TH जयंती है।   'श्री 420', 'आवारा', 'बूट पॉलिश' और 'अनाड़ी' जैसी फिल्में देने वाले राजकपूर की फिल्में आज भी बहुत पसंद की जाती हैं।  इस मौके पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक इमोशनल ट्वीट किया है।  उन्होंने राजकपूर की एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है कि कल खेल में हम हों न हों, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा। भूलोगे तुम, भूलेंगे वो, पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे डैड, हम हमेशा आपको याद करते हैं, प्यार। 

राज कपूर जो कि शादीशुदा थे और नरगिस के दीवाने भी।

ऋषि कपूर ने अपनी किताबों में खुलासा किया था कि अंदाज के सेट पर नरगिस और राज कपूर एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।  वहीं नरगिस उस समय सुपरस्ट…
 मेरा नाम जोकर जैसी प्रसिद्ध फिल्म करने वाले शोमैन की आज 90 जयंती

नई दिल्ली : बॉलीवुड के शो मैन राजकपूर (Raj Kapoor) का आज 90TH जयंती है।   'श्री 420', 'आवारा', 'बूट पॉलिश' और 'अनाड़ी' जैसी फिल्में देने वाले राजकपूर की फिल्में आज भी बहुत पसंद की जाती हैं।  इस मौके पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक इमोशनल ट्वीट किया है।  उन्होंने राजकपूर की एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है कि कल खेल में हम हों न हों, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा। भूलोगे तुम, भूलेंगे वो, पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे डैड, हम हमेशा आपको याद करते हैं, प्यार। 

राज कपूर जो कि शादीशुदा थे और नरगिस के दीवाने भी।

ऋषि कपूर ने अपनी किताबों में खुलासा किया था कि अंदाज के सेट पर नरगिस और राज कपूर एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।  वहीं नरगिस उस समय सुपरस्टार थी। दोनों नें साथ में कई साल तक काम किया। शादीशुदा व्यक्ति से शादी करने को लेकर उन्होंने कई लोगों से सलाह मशवरा भी लिया था।लेकिन यह सब काम नहीं आया और आखिर में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया एक पार्टी में जब कृष्णा(राज कपूर की पत्नी) से नरगिस मिली तो माफी भी मांगी थी। लेकिन कृष्णा ने कुछ ना कहते हुए उन्हें माफ कर दिया था। 

रूस में आज भी कायम है बॉलीवुड के 'शोमेन ' राज कपूर का जादू। 

भले ही रणबीर कपूर भारत में अपने जलवे बिखेर रहे हों लेकिन रूस में अब भी सिर्फ एक ही कपूर रॉकस्टार है और वह हैं रणबीर के दादा राज कपूर. रूस में युवाओं से लेकर कई पीढ़ियां राज कपूर और उनके सिनेमा को भली भांति जानती हैं और उन्हें बॉलीवुड का नंबर एक हीरो मानती है. राजकपूर ने 'श्री 420' और 'आवारा' जैसी कई क्लासिक फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें ‘‘भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा शोमैन’’ माना जाता है. मॉस्को में कई लोगों का मानना है कि उनके सिनेमा ने रूस की भारतीय फिल्मों से पहचान कराई और यही वजह है कि उनका जादू अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button