बढ़ रही कोरोना मरीज़ों की संख्या, 396 संक्रमित,24 ठीक और 7 की मौत
बढ़ रही कोरोना मरीज़ों की संख्या, 396 संक्रमित,24 ठीक और 7 की मौत
कोरोना की वजह से एक बार फिर मौत का आंकड़ा बढ़ा तो संक्रमित लोगों की तादाद में भी उछाल देखा गया है जी हां, कोरोना वायरस से भारत में अबतक सात मौतें हुई हैं और कुल 396 लोग इससे संक्रमित हैं.बता दें कि आज 3 मौत फिर से हो गई है जिसमें गुजरात के 67 साल के बुज़ुर्ग और बिहार-महाराष्ट्र में 1-1 की मौत हो चुकी है।
बिहार में संक्रमित संख्या शून्य लेकिन 1 की मौत
भारत में बिहार एक ऐसा राज्य है जहां अब तक कोरोना के मरीज़ों की संख्या शून्य है लेकिन हाल ही में कतर से आए एक 38 साल के सैफ अली की मौत पटना एम्स में किडनी फेल होने की वजह से सुबह हुई और शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़ीटिव आई। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई है. ऐसे में भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 7 हो गया है. वहीं कल जहां भारत में 315 लोग कोरोना से संक्रमित थे. वहीं यह आंकड़ा भी बढ़कर 396 हो गया है. आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 है।