सभी खबरें
कैमरे से बचने के लिए सिर पर बाल्टी रखकर शराब खरीदने पहुंचा युवक, और फिर क्या हुआ…….
कैमरे से बचने के लिए सिर पर बाल्टी रखकर शराब खरीदने पहुंचा युवक, और फिर क्या हुआ…….
शिवपुरी / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश(MadhyaPradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में सिर पर बाल्टी रखकर शराब खरीदने वाले युवक का मामला सामने आया है. इस युवक को शराब भी खरीदना है और कैमरे की नजर से भी बचना है, तो ऐसे में सिर पर बाल्टी रखने के अलावा इन्हें और कोई रास्ता नहीं सूझा. यह मामला शिवपुरी का है जहां पर लोग शराब पीने के लिए इस प्रकार से जतन कर रहे हैं.
जब से मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शराब की ठेकों को खोलने का ऐलान किया है. तब से शराबी किसी ना किसी तरीके से शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब खरीद रहे हैं. मैंने कैमरे के सामने भी नहीं आना है और शराब लेकर भी जाना है…..