सभी खबरें
जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे : CM शिवराज
तेलंगाना : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर बरसे। साथ ही केसीआर को कमजोर मुख्यमंत्री बताते हुए उनकी तुलना डरे हुऐ कंस से की।
इतना ही नहीं, इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा बयान भी दे डाला। उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर को चेताता हुए कहा कि सुन लो केसीआर, मैं शिवराज सिंह चौहान हूँ, मैं बोल रहा हूँ कि जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की साँस नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी तो वर्षों से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, केसीआर से भी लड़ेगी। केसीआर के सपनों में भी बंडी संजय कुमार आते हैं, और वो डर जाते हैं।
सीएम शिवराज यहीं नहीं रूके और आगे कहा कि यह तेलंगाना की जनता है, यह निजाम से नहीं डरे, विदेशी आक्रांताओं से नहीं डरे, तुम किस खेत की मूली हो।