एक और दिल दहला देने वाली घटना: पति के मौत के मात्र 6 दिन बाद ही महिला से रेप कर मार डाला
सम्बलपुर(उड़ीसा): समाज में मानवता किस तरह से खत्म होती जा रही है और हैवानियत का नंगा नाच होता हुआ दिखाई दे रहा है इसकी एक बानगी आपको इस खबर में पढ़ते-पढ़ते मिल जाएगी। जहां पर उड़ीसा(odisha) के सम्बलपुर(sambalpur) जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक विधवा को उसका रेप(rape) कर मार डाला गया। आपको बता दें कि इस विधवा के पति(husband) की मौत मात्र 6 दिन पहले ही हुई थी, इसके बाद से इस युवती की मानसिक दशा ठीक नहीं बताई जा रही थी। दरिंदों ने पहले महिला का रेप किया और फिर बोरे में रेत डालकर इसको मार डाला। युवती के शव के पास से रेत भरा बोरा मिला। इस पर पुलिस(police) का यह कहना है कि घटना की फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी साथ ही साथ पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है जिसके बाद पुलिस खुलासा करेगी।
भारत विकास के मामले में नंबर वन बन पाए अथवा नहीं बन पाए किंतु अपराध(crime) के मामले में नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है। रोजाना इस तरह की नृशंश घटनाओं का सामने आना, इस बात का ध्योतक है कि वर्तमान समय में जिस नारी को पूजा जाता है उसी नारी का इतना भयावह शोषण और उसके शरीर को भोग विलास की वस्तु मानकर कुछ दरिंदे अपनी हवस को इस तरह से बुझाते हैं। क्या आपको लगता है कि केवल कड़े कानून बनाकर ही ऐसे दरिंदों को उनके सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। वर्तमान में जो निर्भया केस का चल रहा है वह तो किसी से भी नहीं छुपा है, जहां पर चारों दोषी रोजाना किसी ना किसी तरीके से अपनी पिटीशन कोर्ट में लगवा रहे हैं। आज रेप के लिए एक ऐसा कानून लाया जाए जिसमें टीम को 6 माह के अंदर ही अंदर न्याय भी मिले। नेताओं के बयान और फास्ट ट्रैक कोर्ट तो बहुत देखें हैं लेकिन फैसले होते हुए नहीं देख पा रहे हैं।